Taj Mahal gets property, water tax notices: एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में आगरा म्युनिसिपल कारपोरेशन (Agra Municipal Corporation) विश्व धरोहर ताज महल को एक करोड़ से ज्यादा के दो नोटिस जारी किये हैं। ये नोटिस संपत्ति कर (Property Tax ) और पानी का टैक्स (Water tax ) अदा ना करने की वजह से जारी किया गया है। ताज महल (Taj Mahal, Agra) की देखभाल करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) को ये नोटिस जारी किये गए हैं। नोटिस के मुताबिक ताज महल को करीब 1.47 लाख रुपयों का संपत्ति कर और 1 करोड़ रुपये का वॉटर टैक्स चुकाना है। ये पहला मौका है जब दुनिया के सात अजूबों (Seven Wonders of the World ) में शुमार ताज महल को इस तरह का नोटिस जारी किया गया हो।
