Taiwan Earthquake: ताइवान (taiwan) के तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 7.5 की तीव्रता का भूकंप (earthquake) आया है। इससे राजधानी ताइपे हिल गई। भूकंप (taiwan earthquake) के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान (japan) और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी (japan tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूर्वी ताइवान (taiwan earthquake news) में कई इमारतें ढह गई हैं। भूकंप (earthquake news) के प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं। लोगों को बाहर निकालने के प्रयास प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं। जापान की सबसे बड़ी एयरलाइंस जापान एयरलाइंस (japan airlines) ने ओकिनावा और कागोशिमा क्षेत्रों से सभी उड़ान सेवाओं को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही सुनामी संभावित इलाकों की तरफ जाने वाली फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं रेल सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया गया है।