Taiwan Earthquake News: ताइवान में क्यों आते हैं इतने भूकंप, ये रही असली वजह

Taiwan Bhukamp: इस समय आपकी स्क्रीन पर कुछ अटपटे विजुअल (taiwan earthquake) दिखाई दे रहे होंगे…वीडियो ( taiwan earthquake live cctv footage) में तबाही का मंजर साफ साफ देखा जा सकता है….ये वीडियो ताइवान (taiwan) की राजधानी ताइपे (taipei) में आए भूकंप का है…ताइवान (taiwan) में बुधवार को भयानक भूकंप (earthquake) आता है जिससे वहां की पूरी धरती हिल जाती है.. भूकंप के चलते कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं जिसके बाद

पूरे इलाके में ट्रेन और बिजली जैसी आम सुविधाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई. बता दें कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि अभी तब भूकंप (taiwan earthquake) के कारण 1 व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 50 लोग इसके चलते घायल हो गए. …थोड़ा सा इस बात पर हम गौर करें तो ताइवान बहुत ही सेंसिटिव जोन है और यहां अक्सर भूकंप (taiwan earthquake news) के झटके महसूस किए जाते है..इसके अलावा भी ताइवान में कई सारे बड़े भूकंप आ चुके हैं… लेकिन आपने सोचा है कि आखिर ताइवान (taiwan) में इस कदर भूकंप क्यों आते हैं… आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में।

और पढ़ें