Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा भारत आ गया है… पालम में उसका विमान लैंड किया है… अब कई सालों के संघर्ष के बाद तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है… उसका अमेरिका से सफल प्रत्यपर्ण हुआ है… मोदी सरकार इसे अपनी बड़ी कूटनीति जीत मान रही है… यह अलग बात है कि कांग्रेस का कहना है कि… यूपीए सरकर के दौरान ही सारे जरूरी दस्तावेज दे दिए गए थे…अब तहव्वुर राणा के जरिए..