सीरिया मिडिल ईस्ट का सेंटर प्वाइंट है…और मिडिल ईस्ट के देशों में बीते महीनों से ही तनाव है…ऐसे में सीरिया पर हर किसी देश की दिलचस्पी है…अंदाजा आप ऐसे लगाइए कि सीरिया में 14 साल तक चले गृहयुद्ध में रूस, तुर्की, ईरान, सऊदी अरब और अमेरिका का दख़ल रहा है…सीरिया में असद की सत्ता जाने के बाद…विद्रोही नेता गोलानी का कब्जा है…कहा जा रहा है बशऱ अल असद को रुस की राजधानी मॉस्को में शरण दी गई है.और अब ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई ने तो एक बयान में ये तक कह दिया है…कि सीरिया में हुए तख्तापलट में अमेरिका और इजरायल समेत तुर्की का हाथ है
