सीरिया में असद की सत्ता खत्म होने के बाद मुस्लिम देशों के बयान

सीरिया में बसद अल असद की 6 दशक पुरानी सत्ता खत्म हो चुकी है…8 दिसंबर 2024 वो तारीख जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए कैद हो गई है…राष्ट्रपति बसर अल असद की मजबूत सत्ता को बेदखल कर दिया गया…ये काम किसी और ने नहीं बल्कि सीरिया के ही विद्रोही इस्लामी समूह ने किया.