Israel Attack On Syria: सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है. राष्ट्रपति असद देश को छोड़कर भाग चुके हैं. उन्होंने रूस में जाकर शरण ली हुई है. सीरिया के अंदर विद्रोही गुट नई सरकार बनाने में जुटे हुए हैं, लेकिन इन्हीं सबके बीच इजराइल ने सीरिया पर बड़ा अटैक किया है. सीरिया की एयरफोर्स और केमिकल हथियारों को इजराइल ने निशाना बनाया है. रिपोर्ट्स में ये तक दावा किया गया है कि एयरफोर्स को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है..