Swati Maliwal Case: सीतारमण (nirmala sitharaman) ने कहा कि केजरीवाल (arvind kejriwal) को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन बिभव कुमार (bibhav kumar) उनके साथ लखनऊ में घूम रहे थे।केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) (aap) सांसद स्वाति मालीवाल (swati maliwal) हमला मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) पर निशाना साधा और कथित घटना पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आप प्रमुख को अपनी पार्टी (aam aadmi party) के सांसद के साथ हुई घटना के लिए बोलना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।