Imphal airport UFO: जम्मू कश्मीर(jammu kashmir news) के किश्तवाड़ हाईवे(kishtwar highway) पर संदिग्ध बॉक्स मिलने से सनसनी फैल गई है। सुरक्षा बल इस बॉक्स की जांच कर रहे हैं। इससे पहले मणिपुर की राजधानी इंफाल के हवाई अड्डे(imphal airport) के ऊपर ऊड़ता हुआ संदिग्ध ऑब्जेक्ट (UFO) की घटना से वायुसेना को अलर्ट मोड पर डाल दिया था। संदिग्ध यूएफओ(ufo) की पहचान के लिए राफेल विमानों ने उड़ान भरी, मगर उसे पकड़ने में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। इस बीच मणिपुर में एयर डिफेंस सिस्टम(manipur air defence system) को भी सक्रिय कर दिया गया है।