सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में पिछले पांच दिनों से सीबीआई जांच कर रही हैं और छठवां दिन है…….. लेकिन इस मौत की गुथी अभी भी सुलझती नजर नहीं आ रही हैं…. जी हां इस मामले में एक बार फिर नया खुलासा हुआ हैं…. बताया जा रहा है कि रिया एक ड्रग डीलर के संपर्क में थीं…. यह आरोप उनकी ड्रग डीलर के साथ वायरल हुई व्हाट्सएप चैट के अधार पर लगाया जा रहा हैं… तो आइए जानते हैं… इस रिपोर्ट में वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट में ऐसा क्या है…. जिससे लग रहें हैं…. रिया पर ड्रग्स के आरोप….
