विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई है और वह एम्स में इसका इलाज करवा रही हैं। खुद सुषमा स्वराज ने बुधवार को ट्वीट कर अपने फोलोवर्स को इस बात की जानकारी दी। स्वराज ने ये भी बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनके टेस्ट चल रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं किडनी फेल होने के कारण एम्स में हूं। फिलहाल मैं डायलसिस पर हूं।
किडनी ट्रांसप्लांट के िलए मेरे टेस्ट हो रहे हैं। भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद दें। आपको बता दें कि सुषमा स्वराज 7 नवंबर को एम्स में भर्ती हुई थी और डॉक्टरों की एक टीम तब से ही उनके स्वास्थय की जांच कर रही है। 64 साल की बीजेपी नेता 20 साल से डायबटीज़ की समस्या से पीड़ित हैं। वहीं छाती में दर्द की शिकायत के चलते वह अप्रैल में भी एम्स में भर्ती हुई थी। बुखार और निमोनिया के लक्षणों के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
… और पढ़ें