आज से पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, मेट्रो जैसे दरवाजे और एलसीडी स्क्रीन्स जैसी सुविधाओं से लैस

सोमवार से नई लग्जरी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस मुंबई से गोवा के रूट पर चलाई जाएगी। फ्लाइट के किराए की तरह ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2740 रुपए रखा गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को सोमवार यानी आज मुंबई से हरी झंडी दिखाकर गोवा के लिए रवाना किया जाएगा. अगर किराए की बात करें तो तेजस का

किराया शताब्दी ट्रेन से भी 20 प्रतिशत ज्यादा है। ट्रेन में कई तरह की सुविधआएं दी गई हैं। ट्रेन में एलसीडी स्क्रीन्स दी गई हैं। इन पर यात्री फिल्में भी देख सकेंगे और पैसेंजर लिस्ट भी देख सकेंगे। ट्रेन की सीटों को भी किसी विमान की बिजनेस क्लास सीटों की तरह बनाया गया है। तो आईए नजर डालते हैं तेजस की कुछ खास सुविधाओं पर.

और पढ़ें