Women Reservation Bill: तीन दिन पहले कांग्रेस(congress ) नेतृत्व ने अपने राज्य स्तरीय ओबीसी विभागों के प्रमुखों को विचार-मंथन सत्र(women reservation bill) के लिए दिल्ली बुलाया था. उनके लिए संकेत साफ़ था. “संदेश का प्रचार” करने के अलावा कि पार्टी(congress vs bjp) अब ओबीसी के लिए दृढ़ता से बोल रही है, उन्हें धन और शक्ति के मामले में ओबीसी हिस्सेदारी(chhattisgarh news) पर जिला-स्तरीय डेटा संकलित करना होगा – जैसे कि कृषि भूमि, सरकारी अनुबंध, बैंकों से ऋण तक पहुंच, प्रतिनिधित्व निजी शिक्षण संस्थानों और उद्यम विकास में।
