Supreme Court on Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) से जुड़े मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (supreme court) में सुनवाई हुई. ये सुनवाई एसबीआई की उस याचिका पर हुई जिसमें एसबीआई (sbi) ने इलेक्टोरल बॉन्ड (electoral bonds) की डिटेल का खुलासा करने के लिए 30 जून 2024 तक का समय मांगा था. सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने एसबीआई की इस याचिका को खारिज करते हुए साफ कहा कि कल के कल यानि कि 12 मार्च को ही एसबीआई (sbi) सारी जानकारी दें और 15 मार्च तक चुनाव आयोग (election commission) इसे पब्लिश करें .