ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण (Gyanvapi Masjid Case) में आज दो महत्वपूर्ण मामलों की अदालत (court) में सुनवाई होगी। जहां पहला मामला विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से विश्वेश्वर महादेव के पूजन और परिसर को हिंदुओं को सौंपने पर है तो दूसरे मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के मामले में दाखिल निगरानी याचिका की सुनवाई का है। दोनों ही मामले ऐसे हैं जहां अदालत में पूर्व में ही सुनवाई हो चुकी है।
… और पढ़ें