आज Supreme Court में Gaynvapi Masjid को लेकर दो बड़े फैसले, G Summit में शामिल होने Bali पहुंचे PM

ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण (Gyanvapi Masjid Case) में आज दो महत्‍वपूर्ण मामलों की अदालत (court) में सुनवाई होगी। जहां पहला मामला विश्‍व वैदिक सनातन संघ की ओर से विश्‍वेश्‍वर महादेव के पूजन और परिसर को हिंदुओं को सौंपने पर है तो दूसरे मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण के मामले में दाखिल निगरानी याचिका की सुनवाई का है। दोनों ही मामले ऐसे हैं जहां अदालत में पूर्व में ही सुनवाई हो चुकी है।

ऐसे में ऐसा भी हो सकता है की इन मामलों के अदालत को सुनवाई के अधिकार के संबंध में अदालत आदेश दे दे। विश्व वैदिक सनातन संघ की अतंरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर आज दोपहर बाद करीब दो बजे अदालत में सुनवाई होनी है।

और पढ़ें