BJP नेताओं के साथ Bilkis Bano के 11 दोषियों की रिहाई को तीन कसौटियों पर परखेगा Supreme Court

Supreme Court Bilkis Bano: पिछले साल बिलकिस बानो से गैंगरेप के 11 दोषियों को जब रिहा किया गया तो काफी विवाद हुआ था। बानो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गईं। उन्होंने सवाल किया कि जब केस महाराष्ट्र में चला तो फैसला गुजरात की सरकार कैसे ले सकती है? 2002 गैंगरेप केस के दोषियों को 2004 में अरेस्ट किया गया, 2008 में सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा दी। बिलकिस की 3 साल

की बेटी पटक-पटककर मार दिया गया था। (Bilkis Bano gangrape case) में 11 दोषियों को पिछले साल रिहा कर दिया गया था। इसमें से एक ने शनिवार को एक सरकारी कार्यक्रम में भाजपा के दाहोद सांसद जसवंतसिंह भाभोर (BJP Dahod MP Jasvantsinh Bhabhor) और उनके भाई लिमखेड़ा से भाजपा विधायक शैलेश भाभोर के साथ मंच साझा किया।

और पढ़ें