BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को एक बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर को अध्यक्ष पद से हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने BCCI के सेक्रेटरी अजय शिर्के को भी पद से हटा दिया है। करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनावाई चल रही है। कोर्ट ने कहा कि BCCI और राज्य
बोर्ड के अधिकारी क्रिकेट बॉडी में ज़िम्मेदारी और पारदर्शिता लाने के आदेश पर अमल करने में असफल रहे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि 70 साल से ज़्यादा उम्र के अधिकारी BCCI में न हों। 18 जुलाई 2016 के आदेश के तहत दोनों अधिकारियों को हटाया जाता है। लोधा कमेटी की सिफारिशें मानने को लेकर कमेटी और BCCI के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। लेकिन BCCI ने लोधा कमेटी की सभी सिफारिशें नहीं मानी थी। जिसके चलते कोर्ट ने ये कदम उठाया। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जस्टिस आरएम लोधा ने कहा कि ये तो होना ही था और अब यह हो गया। साथ ही उन्होंने इसे तर्कपूर्ण फैसला बताया।
… और पढ़ें