Supreme Court On CAA: नागरिकता कानून की धारा-6A पर SC का बड़ा फैसला, CJI ने फैसले में क्या कहा; 1955 की धारा 6A क्या है?

Supreme Court On CAA: नागरिकता कानून (Citizenship Act) की धारा 6A को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का बड़ा फैसला, सिटीजनशिप एक्ट धारा-6A (Citizenship Act) की वैधता बरकरार रखी. पांच जजों की बेंच का फैसला, CJI सहित 4 की सहमति; जस्टिस जेबी परदीवाला की असहमति दरअसल सिटीजनशिप एक्ट (Citizenship Act) की धारा 6A को 1985 में असम समझौते को आगे बढ़ाने के लिए संशोधन के बाद जोड़ा गया था। दिसंबर

2023 में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि वह भारत में अवैध प्रवास की सीमा के बारे में सटीक डाटा नहीं दे पाएगी क्योंकि इस वे चोरी-छिपे आए हैं। सुनिए क्या बोले याचिकर्ता?

#SupremeCourt #CAA #CAANews #CitizenshipAmendmentAct

और पढ़ें