Supreme Court on Abortion : सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने गुरुवार को गर्भपात (supreme court on abortion) पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया… अदालत ने सभी महिलाओं को गर्भपात (any female can do abortion) का अधिकार दे दिया फिर चाहें वो विवाहित हों या अविवाहित… कोर्ट ने कहा कि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) एक्ट के तहत 22 से 24 हफ्ते तक गर्भपात का हक सभी को है..