सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम: 9 हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश, एक पर फर्जी कंपनियां बनाने का आरोप

चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अगुवाई वाले सुप्रीम कोर्ट कलीजियम ने देश के उच्च न्यायालयों के पूर्ण मुख्य न्यायाधीशों के लिए 9 नाम सरकार को भेजे हैं। अगर सरकार इन नामों पर मुहर लगाती है तो यह अब तक की मुख्य न्यायाधीशों की सबसे बड़ी नियुक्ति होगी। देश के कई उच्च न्यायालयों में लंबे समय से कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश कार्यभार देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जिन नामों की सिफारिश

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के लिए की गई है वे हैं-मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पटना, हैदराबाद हाई कोर्ट के जस्टिस का नाम शामिल हैं। इन सिफारिशों को लंबे समय से जजों की नियुक्ति को लेकर न्यायपालिका और सरकार में तकरार के बीच एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं चीफ जस्टिस जेएस खेहर द्वारा भेजे गए इन 9 नामों में से एक हाईकोर्ट जज ऐसे भी हैं जिनकी पत्नी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। जस्टिस हेमंत गुप्ता इस समय पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश हैं। जस्टिस गुप्ता और उनकी पत्नी इस समय ईडी की जांच के घेरे में हैं। ईडी के अनुसार गुप्ता और उनकी पत्नी अलका गुप्ता “फर्जी कंपनियां बनाकर पैसे की हेराफेरी करने में सहयोगी और लाभार्थी रहे हैं।”

और पढ़ें