Super Moon 2023: अगस्त का महीना(august ka mahina) शुरू ही हो गया और इस महीने में कई खगोलीय घटनाएं (Astronomical Event) होने वाली हैं, जिन्हें बेहद दुर्लभ (Rare) मानी जा रही हैं। अगस्त के महीने में दो सुपरमून (Super Moon kab dikhega) दिखाई देने वाले हैं। पहला सुपरमून महीने की पहली तारीख को दिखेगा और दूसरा 30 अगस्त की रात को। तो आइए जानते हैं सुपरमून(supermoon live) या ब्लू मून (Blue Moon) की क्या है खासियत।