मंगलवार शाम अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद पूर्व कप्तान सुनिल गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट के लिए दुखद बताया है। खबर के अनुसार सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें कुंबले और विराट के बीच मनमुटाव की ज्यादा जानकारी नहीं थी। गावस्कर ने कहा कि जबसे कुंबले ने पद संभाला है, भारतीय टीम ने हर सीरीज जीती है। मुझे एक साल के कुंबले
के कार्यकाल में कुछ भी गलत नहीं लगा। उन्होंने कहा, फासले हर टीम में आते हैं, लेकिन अंत में नतीजे देखने चाहिए। गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा कि आजकल के खिलाड़ियों को ऐसा कोच चाहिए जो उनसे कहे की आज प्रैक्टिस मत को और छुट्टी लो और शॉपिंग करो। गावस्कर का मानना है कि है कि जिन लोगों को कुंबले से परेशानी थी उन्हें टीम से बाहर चले जाना चाहिए। आपको बतां दे कि अनिल कुंबले के कोच रहते टीम इंडिया ने लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीती हैं और वह नंबर-1 टीम का रुतबा हासिल कर चुकी थी. कुंबले के कोच रहते भारत ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 टेस्ट जीते, दो ड्रॉ खेले और सिर्फ एक गंवाया. इसके अलावा वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज भी जीती. कुंबले के नाम 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट दर्ज हैं। टीम इंडिया पर निशाना साधते हुए गावस्कर ने कहा, इससे अगले कोच को लेकर यही संकेत जाता है कि वह खिलाड़ियों के आगे झुक जाए, उन्हें वह करने दे जो वह चाहते हैं या फिर दिग्गज अनिल कुंबले की तरह आपको पद से इस्तीफा देना होगा और यह बहुत ज्यादा दुखद है। आपको बतां दे कि भारतीय टीम वेस्टइंडिज के दौरे पर बिना कोच के गई है। ऐसे में संजय बांगड़ कोच का रोल अदा कर सकते हैं। वहीं टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा इस सवाल का जवाब मिलना फिल्हाल मुश्किल दिखता हुआ नजर आ रहा है।
… और पढ़ें