Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi Hatyakand) में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में बात करते हुए जयपुर के जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ (George Joseph) ने कहा कि पुलिस टीम 05 दिसंबर से लगातार आरोपियों पर नजर रख रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य हत्याकांड के सरगना तक पहुंचना है. हत्या का मामला. उन्होंने कहा “हम 5 दिसंबर से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड (Sukhdev Singh Gogamedi Hatyakand) के आरोपियों पर लगातार नज़र रख रहे थे। जल्द ही टीम को उनके बारे में जानकारी मिली और उन्हें आगे ट्रैक करना शुरू कर दिया। हरियाणा पुलिस (Haryana Police) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने भी इस काम में हमारी मदद की और हमें इनपुट उपलब्ध कराये। हिसार पहुंचने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम हमारे साथ शामिल हुई और जांच की. 8 दिसंबर को हमें उनकी वास्तविक समय की जानकारी मिली, ”उन्होंने कहा। “दो निशानेबाजों और एक व्यक्ति जो साजो-सामान सहायता प्रदान कर रहा था, को कल चंडीगढ़ सेक्टर 22 में एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें राजस्थान लाया गया है और आगे की जांच की जाएगी… हम अतीत से सभी विवरणों पर नज़र रख रहे हैं… हमारा मुख्य लक्ष्य सरगना तक पहुंचना है…