कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉकडाउन के बाद जब देश में क्रमश अनलॉक का दौर जारी है…… सबसे ज्यादा बहस इस बात को लेकर है कि स्कूल कब से खोले जायें और…… अगर खोले जायें भी तो बच्चों को भेजना कितना सही होगा…. इन तमाम बहस के बीच Unlock 5 Guidelines के अनुसार कई राज्यों ने 19 नवंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है…. तो वहीं मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है ……