बेंगलुरु: पीएम नरेंद्र मोदी की रैली से पहले डिग्री गाउन पहनकर पकौड़ा बेचने लगे छात्र, पुलिस ने खदेड़ा

कर्नाटक के बेंगलुरु में रविवार (4 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ठीक पहले डिग्री गाउन पहने हुए कुछ छात्र पकौड़े बेचते नजर आए। खबर के अनुसार ये लड़के मोदी सरकार के रोजगार मुहैया कराने के दावे के विरोध में पकौड़े बेच रहे थे। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी रैली वाले पैलेस ग्राउंड के नजदीक मेहकरी सर्किल पर आने-जाने वालों को पकौड़े

बेच रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने पकौड़ों का विरोध स्वरूप नामकरण भी किया था। वे ‘मोदी पकौड़ा’, ‘अमित शाह पकौड़ा’ और कर्नाटक में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के नाम पर डॉक्टर ‘येद्दि पकौड़ा’ बेच रहे थे। डिग्री गाउन पहनकर पकौड़ा बेचते हुए प्रदर्शकारी प्रधानमंत्री की उस बात का विरोध कर रहे थे, जिसमें हाल ही में पीएम ने पकौड़ा बेचने को भी रोजगार से जोड़कर बताया था।

और पढ़ें