Parliament Session: कांग्रेस (congress) सांसद डी के सुरेश (DK Suresh) द्वारा दिए गए ‘अलग देश’ वाले बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस (bjp vs congress) पर हमलावर है। आज राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (piyush goyal) ने डीके सुरेश (dk suresh) के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी (congress party) को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस (congress) अध्यक्ष खड़गे (mallikarjun kharge) ने कहा कि अगर कोई भी देश को तोड़ने की बात करे तो हम उसका समर्थन नही करतें चाहे वो किसी भी पार्टी का हो।