मुंबई (Mumbai) यानी मायानगरी. सपनों के इस शहर पर राज करने का लाखों लोगों ने देखा. इन्हीं में से एक नाम था….करीम लाला (Karim Lala)…कुछ लोग उसे रॉबिनहुड (Robinhood) मानते थे तो कुछ अपराधी. कुछ उसमें भगवान देखते थे तो कई उसके खिलाफ थे. करीम लाला ने मुंबई की सड़कों पर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था, आज की स्पेशल स्टोरी (Special Story) में कहानी करीम लाला की.