Share Market News: शेयर बाजार में हालिया गिरावट की असली वजह घरेलू कारक हैं, न कि डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के व्यापारिक टैरिफ! भारत के शीर्ष फंड मैनेजरों में से एक, अनीश तावकले (Co-CIO, Equity, ICICI Prudential Mutual Fund) का कहना है कि भारतीय बाजार, खासकर मिड और स्मॉल-कैप सेक्टर पहले से ही महंगे थे, और इसमें गिरावट की संभावना थी। हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है और बाजार जल्द ही अपनी गति पकड़ लेगा।