Bahraich Violence: बहराइच की हिंसा (bahraich hinsa) ऐसी फैली कि मामले को शांत करने के लिए योगी (cm yogi) को अपने सबसे भरोसेमंद अफसर को ग्राउंड में उतारना पड़ा… दरअसल यूपी STF चीफ अमिताभ यश (chief amitabh yash) ने बहराइच पहुंचते ही ऐसा रूप दिखाया जिसका वीडियो देखने के बाद हर कोई यही कह रहा कि अब दंगाइयों की शामत आने वाली है.. बहराइच पहुंचते ही STF चीफ अमिताभ यश दंगा वाले क्षेत्र पहुंच गए.. अमिताभ यश के एक हाथ में पिस्टल और दूसरे हाथ में काला चश्मा दिख रहा है.. इसके साथ ही उन्होंने सीधे आदेश दिया कि मारा दंगाइयों को… अमिताभ यश का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है..