उत्तर प्रदेश के संभल में लगातार मंदिर मिलने के बाद प्रशासन की जेसीबी से कार्रवाई जारी है। हाल ही में चंदौसी में कुंए की खुदाई के दौरान बावड़ी और चार कमरे मिलने का दावा किया गया। रविवार को जिले कलेक्टर इंस्पेक्शन के लिए चंदौसी गए। जिस जगह जेसीबी मशीन से खुदाई की गई, वहां की जांच की जाएगी। माना जा रहा है कि चंदौसी के इतिहास से जुड़ी कई जानकारियों सामने आ सकती हैं।