Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस (hathras) स्थित रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हादसे (hathras hadsa) में कई महिलाओं और बच्चों के भी घायल हो गए हैं। महिला और बच्चों को एटा मेडिकल कॉलेज (hathras medical college) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भोले बाबा का सत्संग (bhole baba satsang) चल रहा था। तभी समापन के दौरान भगदड़ मच गई। Hathras News Live
