बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा इस कदर गर्म है कि बयानबाजियां चरम हैं. बिहार में सरकारी नौकरी में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से जोर शोर से उठने लगा है. सीएम नीतीश कुमार को जमकर तेजस्वी यादव घेर रहे हैं. राजनीति में कहा जाता है जिसे तू डाल डाल तो मैं पात पात करना नहीं आता है तो वो बीच मैदान में धराशायी हो जाता है.