SSC Exam Scam Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी छात्र मैदान में डटे रहे, जिसके चलते पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया। इस घटना पर राहुल गांधी ने सरकार पर कड़ा हमला बोला और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की मांग उठाई।