काल बैसाखी तूफान में फंसा Spice Jet विमान,10 लोग गंभीर रूप से घायल, इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल पर हमला

मुंबई से उड़ान भरकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट बोइंग B737 विमान रविवार को तूफान में फंस गया। तूफान में फंसने से इसमें सवार लगभग 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है जिनमे से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।हालांकि, पायलट की सूझबूझ की वजह से विमान सुरक्षित रनवे पर उतरने में सफल रहा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,

विमान दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने वाला था, तभी यह काल बैसाखी तूफान में फंस गया। इसके बाद फ्लाइट में हलचल होने और फ्लाइट डगमगाने से केबिन में रखा सामान गिरने लगा और इसी वजह से 40 के करीब यात्री घायल हो गए।बताया जा रहा है कि पायलट ने खतरे को पहले ही भांप लिया था जिसके बाद सीट बेल्ट का साइन ऑन कर दिया था। इसके बाद भी फूड ट्रॉली से टकराने से दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

और पढ़ें