UPSC Result 2023: 20 जनवरी 2017 को दिल्ली से अलीगढ़ (Delhi To Aligarh) जाते समय ट्रेन से गिर गया Suraj Tiwari. जीवन में ऐसा अंधेरा छाया कि जब उसने आंखें खोलीं तो उसके दोनों पैर, दाहिना हाथ और बाएं हाथ की दो अंगुलियां जा चुकी थीं। छह महीने के इलाज के बाद एम्स ने उन्हें छुट्टी दे दी, लेकिन जिंदगी बेमानी लगने लगी। और इसी बीच Suraj Tiwari के परिवार पर एक बड़ा दुख आ पड़ा, Suraj के बड़े भाई Rahul की अचानक मृत्यु हो गई। परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा है। माता-पिता और छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी सूरज के कंधों पर आ गई। Suraj Tiwari का जीवन स्वयं अंधकार में था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और कुछ करने की ठान ली। इस दौरान उनकी मुलाकात एम्स के डॉ. आकांक्षा गुप्ता से हुई। अक्षांश ने सूरज का मनोबल बढ़ाया। इसके बाद सूरज युवाओं को मोबाइल बनाने की तकनीक सिखाने लगा। Suraj इससे पहले Noida की एक नामी मोबाइल कंपनी में काम करता था। इसी वजह से उन्हें मोबाइल बनाने का ज्ञान था।