Independence Day: सुरक्षा के भी पुख्ता इंताजम किए गए हैं। 10 हजार से अधिक जवानों तैनात किया गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस(77th independence day) के मौके पर 1800 खास मेहमान मौजूद रहेंगे। इन मेहमानों में 660 से अधिक ‘वाइब्रेंट विलेज’ 400 से अधिक सरपंच शामिल(independence day celebration) हैं।