उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली विभाग की टीम, भारी पुलिस बल के साथ, सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची है। यह कार्रवाई बिजली चेकिंग और हाल ही में लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई। सुबह होते ही विभाग की टीम पुलिस के साथ सांसद के घर पहुंची। सांसद के आवास पर पुराने मीटर को हटा कर दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, जिनकी रीडिंग जांचने के लिए टीम वहां पहुंची।