SP leaders clash over calling Modi ‘Panauti’: आईसीसी वर्ल्डकप क्रिकेट फाइनल (ICC World Cup Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत (IND vs Aud) की हार के बाद कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें ‘पनौती’ तक कह डाला था। अब राहुल की इस बात पर अखिलेश यादव की पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गये हैं। सपा विधायक इक़बाल महमूद (Iqbal Mahmood) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) के लिए ‘पनौती’ (Panauti) शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हीं की पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान क़ासमी (Shafiqur Rahman Qasmi) ने अपने ही विधायक को धो डाला।