Loksabha Election 2023: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), इन दिनों लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को चुनौती देने के लिए अपनी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल के रूप में पेश कर रहे हैं। यही वजह है कि जहां एक तरफ यूपी (UP Politics) में रालोद (RLD) चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और भीम आर्मी (Bheem Army) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) उनके साथ नजर आते हैं तो वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और टीएमसी (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), बिहार (Bihar CM) के सीएम और जेडीयू (JDU) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेलंगाना (Telangana) के सीएम के चंद्रशेखर राव ( K Chandrashekhar Rao) के साथ भी टीपू नजर आ रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना स्वाभाविक है कि कहीं टीपू खुद को पीएम की कुर्सी के दावेदार के तौर पर तो पेश नहीं कर रहे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो शायद इसीलिए अखिलेश ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल ना होने में ही भलाई समझी।
