Election 2024: गोरखपुर से SP प्रत्याशी काजल निषाद ने समाज के लोगों से की भावुक अपील

Kajal Nishad Crying Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर सीट पर अंतिम चरण (Lok Sabha Election Last Phase) में मतदान होना है. यहां को मौजूदा सांसद हैं बीजेपी (BJP) के रवि किशन (Ravi Kishan) यहां उनका सामना समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद से है। मतदान से पहले काजल निषाद ने लोगों से भावुक अपील की है।