डेल स्टेन ने इस भारतीय बल्लेबाज को बताया था बुरे सपने जैसा

डेल स्टेन का नाम सुनते ही बड़े-बड़े बल्लेबाजों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से लेकर वनडे में दो दोहरे शतक ठोकने वाले रोहित शर्मा भी स्टेन के आगे अपंग नजर आते हैं। दोनों बल्लेबाज खुद स्वीकार कर चुके हैं कि अपने अब तक के करियर में उन्हें डेल स्टेन की आग उगलती गेंदों को खेलने में सबसे ज्यादा मुश्किल हुई। लेकिन क्या आप जानते हैं

डेल स्टेन भी एक बल्लेबाज के खौफ खाया करते थे। वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग थे। जी हां! एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेल स्टेन ने खुद माना था कि अपने समय में वीरेंद्र सहवाग एक बुरे सपने की तरह थे। यह बयान स्टेन ने साल 2015 में दिया था, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम टेस्ट श्रृंखला खेलने भारत आई थी।

और पढ़ें