सोनिया गांधी ने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी (Sitaram Kesari) को सीएम बनाने का फैसला किया….और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के इस फैसले को राजनीति के जानकार मास्टर स्ट्रोक मानते हैं….कहा जा रहा है की सोनिया के तीर ने कई निशानों को साध दिया है….पार्टी अध्यक्ष रहते हुए सोनिया गांधी ने कई बड़े फैसले लिए हैं और कई बदलाव भी किए हैं…..लेकिन सोनिया के अध्यक्ष बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है…साल 1998 में जब पहली बार सोनिया गांधी अध्यक्ष बनने वाली थी….तब कांग्रेस के अंदर ही एक नाम था सीताराम केसरी….जिन्होंने सोनिया को अध्यक्ष बनाने का विरोध तक किया था….