Somvati Amavasya 2024: वैदिक ज्योतिष में सोमवती अमावस्या (somvati amavasya) का विशेष महत्व है। यह तिथि पितरों को समर्पित होती है। मान्यता है जो भी व्यक्ति इस दिन पितरों के नाम तर्पण और श्राद्ध करता है, उसे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। वही आपको बता दें कि सोमवती अमावस्या (somvati amavasya ki puja vidhi) 8 अप्रैल को मनाई जा रही है। वहीं इस (somvati amavasya) दिन सोमवार होने के कारण इसे सोमवती अमावस्या (somvati amavasya ki kahani) के नाम से जाना जाएगा। साथ ही इस दिन सूर्य ग्रहण (surya grahan 2024) भी लगने जा रहा है। वहीं ज्योतिष में कुछ ऐसे उपायों का वर्णन मिलता है, जिनको अमावस्या पर करने पर पितृ दोष (pitra dosh) से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही धन- समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।