एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी रचाई थी।शिल्पा से राज की यह दूसरी शादी थी, इससे पहले राज कुंद्रा ने साल 2003 में मॉडल कविता कुंद्रा संग शादी के बंधन में बंधे थे।दोनों की शादी महज 3 साल तक ही चली और साल 2006 में दोनों का तलाक हो गया।तलाक के बाद राज और शिल्पा करीब आए और दोनों ने 22 नवंबर 2009 को सात फेरे लिए। अब
उनके पति पर पोर्मग्राफी का आरोप लगा है। मुंबई क्राइम ब्रांच उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं
