आज साल 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण था। इस दौरान कहीं आस्था का दौर दिखा तो कहीं अंधविश्वास नजर आया।दरअसल,कर्नाटक के गुलबर्गा में जिंदा बच्चों को जमीन में गाड़ दिया गया। वहीं, प्रयागराज,काशी और हरिद्वार में लोगों ने पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई।