सेंट्रल टेक्सटाइल मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए ‘रेनकोट’ वाले बयान का बचाव किया है। दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व पीएम पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेताओं की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं स्मृति ईरानी ने एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने
कहा कि ”जिन लोगों ने लगातार देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है, वे आज लोकतंत्र के ‘रक्षक’ के भेस में पीएम पर हमला कर रहे हैं।” स्मृति ने कांग्रेस पर बहस का स्तर गिराने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी के लिए पूर्व में इस्तेमाल किए गए विशेषणों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान हिटलर, मुसोलिनी, गद्दाफी और ‘कुत्ता’ जैसे शब्दों का प्रयोग करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि भारत के एक नागरिक के तौर, सदन में कांग्रेस द्वारा बहस के स्तर को इतना ज्यादा गिराया जाता देख तकलीफ होती है।” दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम के बयान की ट्वीटर पर निंदा की थी। जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने लिखा कि ”ये सब एक ऐसा व्यक्ति कह रहा है जिसने अपनी इमेज चमकाने के लिए एक अध्यादेश को फाड़कर अपनी ही पार्टी के पीएम का अपमान किया था।”
… और पढ़ें