SIR Updates: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) ने अपनी मां की मौत के बावजूद चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया में अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई। BLO नीलू गौड़ ने व्यक्तिगत दुख के बीच भी मतदाता सूची के संशोधन कार्य को प्राथमिकता दी, जिसकी सराहना जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने की। यह घटना 21 नवंबर 2025 को हुई, जब नीलू की मां का निधन हो गया। इसके बावजूद उन्होंने अपने निर्धारित कार्य को पूरा किया और अंतिम संस्कार के तीसरे दिन ही ड्यूटी पर लौट आईं।नीलू गौड़ इंदौर-5 क्षेत्र में तैनात हैं और वर्तमान में कमर्शियल टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। वे विक्रम अवॉर्ड प्राप्त हैं और पूर्व राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा ने मंगलवार को नीलू से मुलाकात की और कहा, “चुनाव आयोग के निर्देश पर SIR प्रक्रिया निरंतर चल रही है। नीलू ने मां के निधन के बाद भी ड्यूटी को प्राथमिकता दी, जो सभी के लिए प्रेरणा है। उनकी मेहनत ने पूरी टीम को प्रोत्साहित किया।” कलेक्टर ने अन्य BLOs की भी सराहना की, जिन्होंने SIR कार्य में कड़ी मेहनत की।इंदौर जिले में SIR प्रक्रिया के तहत अब तक 60% EF फॉर्म भरने का कार्य पूरा हो चुका है, और शेष कार्य 4 दिसंबर तक पूरा करने के लिए वॉलंटियर्स की मदद ली जा रही है। चुनाव आयोग ने भी नीलू की फोटो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट की, जिसमें लिखा- “मातृ वियोग में भी कर्तव्य प्रथम, नीलू गौड़ का अद्वितीय समर्पण।” यह घटना तब घटी है जब राज्य में SIR के दबाव से कई BLOs की मौत की खबरें आ रही हैं, लेकिन नीलू ने कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल कायम की।
