Lachen Lachung में 6000 लोग फंसे, अब तक सैलाब में लगभग 100 लोग लापता |Sikkim News
Sikkim Flash Floods: North Sikkim में ल्होनक झील पर बादल फटने से कल (4 अक्टूबर) लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ flash flood आ गई। छोटे से पहाड़ी राज्य में बादल फटने(sikkim flash flood) से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 102 लापता हो गए। सिक्किम(sikkim news) में रात करीब 1.30 बजे शुरू हुई बाढ़ चुंगथांग बांध Chungthang dam से पानी छोड़े जाने के कारण और बदतर हो गई। तीस्ता बेसिन में स्थित डिक्चू, सिंगताम और रंगपो समेत कई कस्बों में भी नदी में आए उफान से बाढ़(sikkim flood) आ गई है। सिक्किम(sikkim flood news) के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की खबर है, जबकि सेना के जवान सहित लगभग 166 लोगों को अब तक बचाया गया है।