वीर सूर्यवंशी कई टेलीविजन शो जैसे सूफियाना इश्क मेरा, ज़िद्दी दिल माने ना, वारिस, सात फेरे, सलोनी का सफर, कसौटी ज़िन्दगी की और कई शोज में नजर आ चुके हैं… वीर सूर्यवंशी को आखिरी बार ज़ी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था… सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने साल 2017 में सुपर मॉडल एलेसिया राउत से शानदार ढंग से शादी रचाई थीं…