शुद्ध देसी राजनीति के तीसरे एपिसोड में बात राजस्थान की सियासत की जहां पर एक बार फिर पायलट बनाम गहलोत की जंग शुरू हो गई है। लेकिन इसका क्लामेक्स आने से पहले ही कांग्रेस ने एक बड़ा दावा कर दिया। उन्हीं दावों का शुद्ध देसी अंदाज में एक सटीक लेकिन मजेदार विश्वलेषण कर देते हैं।